Buxar News: शहर में 300 स्ट्रीट लाइटें हुईं खराब, शाम ढलते ही पसर जाता है सड़कों पर सन्नाटा
बक्सर शहर में तकरीबन 300 स्ट्रीट लाइटें खराब है. मगर इसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 23, 2025 5:29 PM
बक्सर
. बक्सर शहर में तकरीबन 300 स्ट्रीट लाइटें खराब है. मगर इसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है. वही नगर के कई वार्डों में लगे स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. जिसे अब तक नहीं बदला गया. नगर के नगर थाना से लेकर ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक से स्टेशन रोड, आंबेडकर चौक से समाहरणालय रोड, श्मशान मोड़, रामरेखा घाट, किला मैदान समेत अन्य जगहों पर तकरीबन 300 स्ट्रीट लाइट खराब है. जिसका मरम्मत नहीं हो पा रहा है. ऐसे में शाम होते ही इन जगहों पर अंधेरा पसर जाता है. इन दिनों बारिश के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. बारिश में अंधेरा होने के कारण लोगों को सांप-बिच्छु का डर बना रहता है. वहां तो और परेशानी है जहां जल जमाव लगा हुआ है. यहां लोगों को अंधेरे में ही घर तक पहुंचना पड़ता है. नगर थाना से लेकर समाहरणालय तक जाने वाली सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब है. जबकि इसी रास्ते हर रोज प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन अपने-अपने कार्यालय होता है. फिर भी इस पर ध्यान नहीं है. यहीं हाल कोइरपुरवा, खलासी मुहल्ला, सोहनी पट्टी, सिविल लाइन, मल्लाह टोली, मेन रोड समेत अन्य जगहों का भी है. जहां कई लाइटों को खराब होने के कारण शाम में अंधेरा हो जाता है. उल्लेखनीय है कि पटना नगर विकास एवं आवास विभाग से एग्रीमेंट करायी इएसएसएल कंपनी ने शहर में तकरीबन नौ हजार स्ट्रीट लाइट लगायी है. लेकिन, अधिकांश खराब भी हो गयी हैं. इस संबंध में नगर परिषद के इओ ने खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को लेकर शीघ्र ही पहल करने की बात कही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .