चौसा. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पवनी में गुरुवार को आयोजित एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान के दौरान अचानक दर्जन भर बच्चियां बेहोश हो गईं और स्कूल परिसर अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व जिप सदस्य डा मनोज कुमार यादव भी मध्य विद्यालय पहुंचे जहा बीमार बच्चियों को आनन-फानन में चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. इसकी सूचना सीएस को भी दी. सीएचसी में इलाज के बाद सभी बच्चियां सामान्य स्थिति में आ गयी. बीमार बच्ची करिश्मा कुमारी, रेखा, पार्वती, साक्षी, लक्ष्मी कुमारी, निधि, रूबी, रौशनी, बिंदु, खुशबू व टुन्नी से पूछने पर बतायी की टीका लगने के बाद उन्हें गर्मी व बेचैनी जैसी स्थिति हो गई फिर उसके बाद उन्हें कुछ पता नही. बतादें कि एचपीवी टीका गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे सुरक्षित और प्रभावी बताया गया है, लेकिन ऐसी घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बन रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें