Buxar News: जर्जर पुलिया से नीचे पलटी स्कॉर्पियो, प्रभारी प्राचार्य की मौत, तीन प्रोफेसर जख्मी
डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के समीप अकालुपुर गांव के पास सोमवार को नहर की पुलिया से स्कॉर्पियो नीचे गिरने से डीके मेमोरियल कॉलेज डुमरी के प्रभारी प्राचार्य कपिलमुनी शर्मा की मौत हो गयी
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 19, 2025 9:59 PM
डुमरांव (बक्सर) .
डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के समीप अकालुपुर गांव के पास सोमवार को नहर की पुलिया से स्कॉर्पियो नीचे गिरने से डीके मेमोरियल कॉलेज डुमरी के प्रभारी प्राचार्य कपिलमुनी शर्मा की मौत हो गयी, जबकि एमवी कॉलेज बक्सर के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ पीके सिन्हा तथा डुमरी कॉलेज के दो अन्य प्रोफेसर प्रो रामकुमार सिंह व डॉ छोटक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृत कपिलमुनी शर्मा पटना जिले क बिहटा थाना क्षेत्र के काब गांव के रहने वाले थे. वहीं, जख्मी हुए प्रो राम कुमार सिंह चक्की थाना क्षेत्र के छोटका लहना व डॉ छोटक कुमार डुमरी गांव के रहने वाले है. डॉ छोटक इलाके में अंग्रेजी के अच्छे शिक्षकों में माने जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम राकेश कुमार, स्थानीय विधायक डॉ अजित कुमार सिंह व डुमरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .