बक्सर. शहर के सोमेश्वर स्थान स्थित बीबीगंज मोहल्ले में दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें आरोपितों ने अधिवक्ता सोनू कुमार चौबे पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद ज़ख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मारपीट की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपितों को हिरासत में ले ली. इस मामले में सोनू चौबे द्वारा टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कहा गया है कि अधिवक्ता सोनू कुमार चौबे के घर कुछ मेहमान आए थे. मेहमानों की गाड़ी घर से कुछ दूर पहले ही सरकारी जमीन पर खड़ी की गई थी. उसी क्रम में वहां पड़ोस की काजल देवी, पति नंदू राय आई और गाड़ी हटाने की बात कही. इस पर सोनू ने कुछ देर का समय मांगा. उसी बीच उनके पुत्र राज कुमार व पीयूष हथियार के साथ आ धमके और अपने अन्य साथियों के साथ उनके साथ मारपीट करने लगे. इस क्रम में उनसे 24 हजार की छिनैती भी की गई.
संबंधित खबर
और खबरें