buxar news : सरकार कृषि फीडर को मुहैया कराये 18 घंटे बिजली : सुधाकर सिंह

buxar news : सरकार को पत्र भेजकर सांसद ने किसानों के हित में उठायी आवाज

By SHAILESH KUMAR | July 15, 2025 10:14 PM
an image

बक्सर. स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है, जिसके माध्यम से बक्सर समेत राज्य के अन्य सभी जिलों के कृषि फीडरों के लिए 8 घंटे की विद्युत आपूर्ति बढ़ाकर 18 घंटे करने की आवाज उठायी है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में धान की रोपनी का सीजन चल रहा है. जो बिहार जैसे कृषि-प्रधान राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस वर्ष राज्य में वर्षा औसत से कम हुई है. जिससे धान फसल की रोपनी का सारा दारोमदार बिजली आधारित नलकूपों पर निर्भर हो गया है. क्योंकि बारिश कम होने से नहरों के टेल इंड में पानी भी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में समय रहते कृषि फीडरों में बिजली आपूर्ति की समयावधि नहीं बढ़ी तो धान की बुवाई में भारी बाधा उत्पन्न होगी, जिसका सीधा प्रभाव बिहार की खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. उन्होंने अपने पत्र में पिछले सालों का जिक्र करते हुए यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 में बारिश की कमी के चलते धान उत्पादन औसत से कम रहा है. लिहाजा इस वर्ष भी समय से रोपनी नहीं हो सकी तो राज्य को गंभीर कृषि संकट का सामना करना पड़ेगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version