Buxar News: कृषि ट्रांसफर बंद, किसान परेशान

इन दिनों इलाके के किसान खेती को लेकर पानी की सुविधा कर किसी तरह से धान रोपनी का काम पूरा करने के लिए दिन रात परेशानियों का सामना कर रहे हैं

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 18, 2025 5:40 PM
an image

डुमरांव

. इन दिनों इलाके के किसान खेती को लेकर पानी की सुविधा कर किसी तरह से धान रोपनी का काम पूरा करने के लिए दिन रात परेशानियों का सामना कर रहे हैं, किसानों को खेतों में पानी की सुविधा के काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, एक तरफ जहां किसान अपनी खेती को लेकर परेशान हैं तो वहीं किसानों को बिजली की भी समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के मठिला पंचायत के मठिला गांव के किसानों का कहना है कि एक तो मौसम बनते बिगड़ते हालात से लोग परेशान हैं तो वहीं महिला गांव के उत्तरवारी पोखरा के उत्तर दिशा में लगाए गए कृषि ट्रांसफार्मर से करीब चार-पांच दिन से किसानों को बिजली नहीं मिल रही है मठिला गांव के किसान मुन्ना मिश्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर में बिजली नहीं आने से गांव के किसान सतेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सुखदेव सिंह, गणेश कमकर सहित अन्य किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि हम किसानों को कृषी विभाग के बिजली का ट्रांसफर खेती से जुड़ा हुआ है, लेकिन चार-पांच दिनों से कृषी ट्रांसफार्मर में बिजली नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते किसानों का धान रोपनी व्यधित हैं, जिससे अनेकों किसानों का हालत दयनीय बन गया है, वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कसियां पंचायत के करूअज गांव के किसान बीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि पानी की समस्या से किसानों के पसीने छूट रहे हैं जबकि किसानों को लो वोल्टेज की समस्या के चलते किसानों का मोटर नहीं चल पा रहा है, जिसके चलते किसानों को खेती में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version