डुमरी चक्की मोड़ के पास से पुलिस ने दो तस्कर को शराब केे साथ किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरी-चक्की मोड़ के समीप से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

By AMLESH PRASAD | June 25, 2025 9:05 PM
feature

डुमरांव़ उत्पाद विभाग के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरी-चक्की मोड़ के समीप से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग के टीम ने इनके पास से कुल 8.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है, जिसका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा था. गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान डुमरांव प्रखंड के नेनुआ गांव निवासी भीम राम (30 वर्ष), पिता जमुना राम और ब्रजेश राम (29 वर्ष), पिता उमा राम के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गयी है. उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी, जिसमें दोनों तस्कर रंगेहाथ पकड़े गये. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर ऐसे अवैध धंधे व तस्कर को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस ने तीन शराबियों को किया गिरफ्तार डुमरांव़ नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस को यह सफलता पुराना भोजपुर अंडरपास के समीप से मिली जहां आरा बक्सर फोरलेन की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो को पुलिस ने रुकवाया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें सवार कुल तीन लोगों के शराब के नशे में होने का अंदेशा पुलिस को मिला. पुलिस ने वाहन अपनी अभिरक्षा में लेकर तीनों को मेडिकल के लिए भेजा जहां तीनों के शराब की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया गया. पकड़े गए शराबियों की पहचान बेनसागर के धीरज कुमार, मुन्ना कुमार और प्रमोद शर्मा के रूप में हुई है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version