Buxar News: महिलाओं ने रखी अपनी सामस्याओं की निदान का मांग
दिन सोमवार को बक्सर ज़िले के 8 प्रखंडों में महिला संवाद का सोमवार को आयोजन हुआ
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 12, 2025 9:12 PM
बक्सर
. दिन सोमवार को बक्सर ज़िले के 8 प्रखंडों में महिला संवाद का सोमवार को आयोजन हुआ. इसका कार्यक्रम का उदेश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है. डिजिटल वैन द्वारा फ़िल्म के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दिया. महिला संवाद प्रतिदिन दो सत्रों सुबह 9 बजे और अपराह्न 3 बजे से आयोजन किया गया और महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी से संबंधित लीफ़लेट्स तथा सीएम संदेश पत्र वितरित किए गए. महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड वार शक्तिमान ग्राम संगठन नादांव पंचायत बक्सर सदर, बलबीर ग्राम संगठन समहुता पंचायत राजपुर, आरज़ू ग्राम संगठन डेहरी पंचायत चौसा प्रखंड, अम्बर महिला ग्राम संगठन महिला संवाद कार्यक्रम आथर, नवानगर प्रखंड आदि जगहों पर सफल आयोजन किया गया. लगभग कुल 3400 से अधिक महिलाओं तथा पुरुषों ने कार्यक्रम में उत्साहजनक भागीदारी दिखायी. बिहार सरकार की सरकारी योजनाओं से लाभ लेने वाली महिलाओं ने मंच से अपने अनुभव साझा किए. मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उनकी महिला सशक्तिकरण की पहल से गांव की महिलाओं का जीवन बदला है तथा आज महिलायें आत्मनिर्भर बन रही हैं. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई महिलाओं ने भाग लिया. सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, विद्यार्थी और घरेलू महिलाएं, जीविका तथा ग़ैर जीविका दीदियां, बच्चियां, जिन्हें जीविका की और से स्किल्स प्रक्षिक्षण के बाद रोज़गार प्राप्त हुए और कई महिलायें जिन्हें सरकार की योजनाओं से मिला. सभी ने अपने अनुभव साझा किए और एक-दूसरे से सीखने का अवसर पाया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने समुदायों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .