ब्रह्मपुर-नैनीजोर मुख्य सड़क का चौड़ीकरण के लिए किया गया भूमि पूजन

बुधवार को ब्रह्मपुर चौरास्ता से नैनीजोर मार्ग के लिए होने वाले चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास एजेंसी द्वारा कराया गया ताकि लोगों के लिए आवागमन के लिए बेहतर सुविधा हो सके.

By AMLESH PRASAD | June 4, 2025 10:37 PM
an image

ब्रह्मपुर. बुधवार को ब्रह्मपुर चौरास्ता से नैनीजोर मार्ग के लिए होने वाले चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास एजेंसी द्वारा कराया गया ताकि लोगों के लिए आवागमन के लिए बेहतर सुविधा हो सके. सड़क के चौड़ीकरण की मांग ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे. उक्त सड़क के चौड़ीकरण निर्माण से दर्जनों गांवों के आवागमन में काफी सहूलियत मिल जायेगी. नैनीजोर ब्रह्मपुर मार्ग एकल सड़क का निर्माण कराया गया था. इससे चार पहिया वाहनों व राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. 24 करोड़ 63 लाख 74 हजार 900 की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, 13. 8 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई भी इस बार साढ़े तीन मीटर से बढ़कर साढ़े पांच मीटर हो जाएगी. इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी. यूपी और बिहार को जोड़ता है ब्रह्मपुर नैनीजोर सड़क : ब्रह्मपुर-नैनीजोर मुख्य सड़क यूपी और बिहार के लोगो को जोड़ने का काम करती है. इस सड़क से हर दिन सैकड़ों लोग यूपी से बिहार आना-जाना करते हैं. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से ब्रह्मपुर बाई पास तक लगभग 13 किलोमीटर सड़क दशकों से काफी जर्जर हालत में है. इसके कारण सड़क में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण से लोगों को काफी राहत मिलेगी. सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी. अब इस जर्जर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य होने जा रहा है. यह इलाके के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है. इस मौके पर समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी, पूर्व मुखिया कमलदेव ओझा, बिनोद राय, सरोज तिवारी, नित्यानंद ओझा सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version