Video: ‘मेहनत का फल लगभग मिल गया है’, सेकेंड स्टेट टॉपर बनने के बाद काफी खुश दिखे शाकीब शाह

Video Bihar Board 12th second Topper : बिहार के बक्सर के रहने वाले शाकीब शाह ने आर्ट्स संकाय से राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वो बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) का एग्जाम पास करना चाहते हैं.

By Paritosh Shahi | March 25, 2025 4:31 PM
an image

Video Bihar Board 12th second Topper : बिहार के बक्सर के शाकीब शाह ने जिला का नाम रोशन कर दिया है. बेहद साधारण परिवार से आने वाले शाकीब भविष्य में बीपीएससी क्वालीफाई कर अफसर बनना चाहते हैं. उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने शिक्षक को दिया. शाह ने कहा कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे हर कदम पर साथ दिया. उन्होंने कहा कि मेरे मेहनत का फल मुझे लगभग मिल गया है. रामजन्म सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया. मैंने दसवीं में भी अच्छा अंक प्राप्त किया था. उस वक्त मैंने पूरे राज्य में 15वां रैंक प्राप्त किया था. शाकीब की मां गृहणी है और पिता शिक्षक हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version