दूसरी बार बढ़ा गंगा का जलस्तर
बक्सर जिले में दो सप्ताह के अंदर दूसरी बार गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इसकी वजह से जिले के पांच प्रखण्ड, चौसा, बक्सर, सिमरी और ब्राह्मपुर के इलाके के दर्जनो गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. यहां रहने वाले चिंतित लोग घर की छतों पर बैठकर गंगा के रौद्र रूप पर नजर बनाये हैं. जिलाधिकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर दूर है. जानकारी मिली है कि गंगा का जलस्तर एक घंटे में 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है.
क्या बोले जिलाधिकारी?
गंगा के जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि 2 सप्ताह के अंदर दूसरी बार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. यह सबसे ज्यादा चुनौती है. इसके बाद उन्होंने कहा कि सावन की सोमवारी को लेकर गंगा नदी से जल उठाने वाले कांवरियों को सुरक्षित रखना जरूरी है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में गोताखोरों के साथ सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तटबंध टूटने का खतरा तो नहीं?
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह ने बक्सर-कोइलवर तटबंध के टूटने की आशंका को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बक्सर-कोइलवर तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. जिले में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शिकायत करने की नई व्यवस्था, थाना प्रभारियों से ऐसे कर सकते हैं संपर्क