Buxar News: दुल्लहपुर गांव में शोकाकुल परिजनों से मिले ब्रह्मपुर विधायक

विगत शुक्रवार को विरकुंवर सिंह बक्सर भरौली पुल पर डिवाइडर तोड़कर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गंगा में समा गयी थी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 22, 2025 5:29 PM
an image

सिमरी. विगत शुक्रवार को विरकुंवर सिंह बक्सर भरौली पुल पर डिवाइडर तोड़कर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गंगा में समा गयी थी. जिसमें दुल्लहपुर गांव के दो युवक 21 वर्षीय अर्जुन सिंह उर्फ झामु पिता संजय सिंह एवं हर्ष सिंह पिता शशि सिंह नामक युवक सवार थे. दोनों युवक सड़क हादासा की वजह से गंगा में डूबने में मौत हो गयी थी. बहरहाल रविवार की सुबह गमगीन परिजनों से ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव मिलने पहुंचे उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में समाज उनके साथ है. विधायक ने परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण करने की बाते कही. वहीं आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान करने की दिशा में प्रशासन से कार्रवाई का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने पूरे गांव का पैदल परिभ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों कि मांग को अविलंब पूरा करावाने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना से हमलोग मर्माहत हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह, हरेन्द्र यादव, शिवशंकर यादव, विदेशी यादव, तोपन यादव, अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, कृष्णा यादव, उपेन्द्र यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version