Buxar News: 16 करोड 62 लाख की लागत से बनेगा सिमरी प्रखंड भवन

सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 20, 2025 5:32 PM
an image

सिमरी. सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने में प्रखंड कार्यालय सरकार की मुख्य कडी होती है.प्रखंड सह अंचल कार्यालय का जर्जर भवन से अब कार्यालय कर्मियों को मुक्ति मिलेगी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनने से अब एक ही छत के नीचे आमजनों को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी. लोगों को अब अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी. साथ हीं विकास को गति मिलेगी. 16 करोड 62 लाख 10 हजार रूपये की लागत से नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का प्रशासनिक भवन व आवासीय परिसर का निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. नया भवन निर्माण के लिए अब विभाग द्वारा धरातल पर कवायद शुरू कर दी गयी है.भवन निर्माण विभाग के कंसल्टेंट द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव व अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय की मौजूदगी मे जमीन का मापी कराया गया. नया भवन में प्रशासनिक कक्ष के साथ साथ आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा.आवासीय परिसर बन जाने से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवास सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.नया भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के लिए कक्ष बनाए जायेंगे. नया भवन के छत पर सोलर पैनल का अधिष्ठापन किया जाएगा,जिससे बिजली की बचत होगी.न या भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी,जिसमे आरटीपीएस, आधुनिक कान्फ्रेंसिंग हाॅल, शौचालय, रैम्प, सभागार सहित अन्य सुविधा उपलब्ध होगी.बता दें की बरसात के मौसम में अंचल कार्यालय के छत से पानी टपकने लगता है. अंचल कार्यालय का छत का प्लास्टर कहीं कहीं टूट कर गिर रहा है. अब नया माॅडल भवन बन जाने से कर्मियों को जर्जर भवन से मुक्ति मिल जायेगी. नया भवन बनने से कार्यालय कर्मियों को काम करने में सहुलियत होगी. बीडीओ लोकेन्द्र यादव ने बताया की प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनने से विकासात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आयेगी.भवन निर्माण विभाग द्वारा जमीन का मापी कराया जा रहा है. जल्द निर्माण कार्य शुरु होने की उम्मीद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version