Buxar: सरकारी कर्मचारी के पास से बरामद हुआ 50 लाख से अधिक का सोना, पुलिस भी हैरान

Buxar: बिहार के बक्सर जिले में एक सरकारी कर्मचारी के पास से 50 लाख से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया है. पुलिस उसे थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.

By Paritosh Shahi | November 17, 2024 4:31 PM
an image

Buxar: बक्सर में पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी के पास से 50 लाख से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया है. इसमें कुछ गहने और कुछ सोने के बिस्किट हैं. मिली जानकरी के मुताबिक औद्योगिक थाने की पुलिस किसी मामले को लेकर वाहन जांच कर रही थी, तभी दलसागर गांव के समीप एक वाहन से बड़ी मात्रा में सोने के गहने मिले. इसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने थाने लाकर उससे पूछताछ की तो पता चला वे सरकारी कर्मचारी हैं. उनके पास इतना सोना कहां से आया. पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है.

बक्सर के एसडीपीओ क्या बोले

बक्सर के एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा, “दो लोग स्कार्पियो से 800 ग्राम सोने के बिस्किट और गहने को पटना से दिल्ली ले जा रहे थे. दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास इसके कोई डॉक्यूमेंट नहीं हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इतनी मात्रा में सोना ले जाने का क्या मकसद था. जांच चल रही है.”

इसे भी पढ़ें: Sonepur Mela: सोनपुर मेला में बीयर न मिलने से भैंसा हुआ सुस्त, कीमत दो करोड़ से अधिक



संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version