Buxar News: बक्सर में गांव के नाम को लेकर विवाद, डीएम से हुई शिकायत

Buxar News: “अरियांव” एक प्राचीन गांव है, जिसकी स्थापना 1320 से पहले हुई थी और यह डुमरांव राज का जमींदारी गांव रहा है. गांव के लोगों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप करने की अपील की है, ताकि अरियांव गांव में वर्षों से चली आ रही भाईचारा और शांति बनी रहे.

By Ashish Jha | May 8, 2025 1:01 PM
an image

Buxar News: डुमरांव. बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत अरियांव गांव में इन दिनों एक विवाद पैदा हो गया है. यह विवाद गांव के नाम को लेकर है. गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व एक सुनियोजित साजिश के तहत गांव का नाम बदल रहे हैं. उनका आरोप है कि गांव का नाम अरियांव को बदलकर अरियांव शरीफ करने का प्रयास हो रहा हैं. इस संबंध में बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल का कहना है कि ऐसी कोई कोशिश किसी स्तर से नहीं होनी चाहिए, जिससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचे. स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इस मसले को सुलझा लिया जाएगा. अगर कोई विधि-व्यवस्था खराब करने की कोशिश करता है, तो कार्रवाई का विकल्प भी खुला रहेगा.

डुमरांव राज का जमींदारी गांव था अरियांव

अपने आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि यह प्रयास न केवल उनके इतिहास और पहचान के साथ खिलवाड़ है, बल्कि इससे गांव में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका भी है. लोगों ने आवेदन में उल्लेख किया गया है कि गांव में सभी जाति और धर्म के लोग वर्षों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ रह रहे हैं. यह नाम परिवर्तन एक पक्ष विशेष की ओर से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गांव में द्वेष और मतभेद पैदा करना है. उन्होंने कहा कि “अरियांव” एक प्राचीन गांव है, जिसकी स्थापना 1320 से पहले हुई थी और यह डुमरांव राज का जमींदारी गांव रहा है. गांव के लोगों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप करने की अपील की है, ताकि अरियांव गांव में वर्षों से चली आ रही भाईचारा और शांति बनी रहे.

सरकारी अभिलेखों में दर्ज है अरियांव

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का नाम ‘अरियांव’ सभी राजस्व अभिलेखों, जैसे खाता-खतियान, लगान रसीद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य सरकारी कागजों में दर्ज है. इस नाम को बदलने की किसी भी प्रकार की कोशिश से न केवल प्रशासनिक समस्याएं बढ़ेंगी, बल्कि ग्रामीणों की भावनाएं भी आहत होंगी. गांववालों का यह भी कहा कि किसी भी स्थान का नाम उसकी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पहचान का प्रतीक होता है, जिसे जबरन बदलने की कोशिश सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकती है. ग्रामीणों ने आवेदन देकर डीएम से आग्रह किया है कि नाम परिवर्तन की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जहां कहीं भी ‘अरियांव शरीफ’ लिखा गया है, उसे तत्काल हटाया जाए. आवेदन के आधार पर मामले की जांच के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया जा रहा है. बक्सर जिले के लोग सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते रहे हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version