buxar news : सदर अस्पताल में आइसीयू के संचालन पर लगा ग्रहण, फिलहाल सुविधा मिलना मुश्किल

buxar news : आइसीयू के लिए पदस्थापित डॉक्टर स्वास्थ्य को लेकर लिया लंबा अवकाश व आरा में मरीजों का कर रहे इलाज, जिले में आइसीयू खोलने की लड़ाई लड़ने वाले युवाओं ने कहा- शीघ्र शुरू नहीं हुई व्यवस्था, तो होगा आंदोलन

By SHAILESH KUMAR | March 23, 2025 9:40 PM
an image

बक्सर. सदर अस्पताल में आइसीयू को शुरू करने की योजना पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही व मिलीभगत से अब फिर से प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. जिस डॉक्टर को सिविल सर्जन ने आनन-फानन में नियुक्त कर आइसीयू शुरू कर दिये जाने का पत्र जारी किया वह डॉक्टर सदर अस्पताल में योगदान के बाद स्वास्थ्य कारणों से लंबी छूटी पर चले गये हैं. सबसे अहम बात है कि आइसीयू के लिए नियुक्त डॉक्टर अवकाश के दौरान अपनी ड्यूटी भोजपुर जिले के आरा शहर में एक निजी अस्पताल में कर रहे हैं. वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इसको लेकर आइसीयू को शुरू करने के लिए मुहिम छेड़ने वाले समाजसेवी श्रीकृष्ण सिंह यादव की टीम खुद ही मरीज बनकर डॉक्टर से इलाज कराने पहुंच गये. जहां उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराते हुए वीडियों जारी किया है. जिसमें स्वास्थ्य का हवाला दे लंबे अवकाश पर चल रहे डॉ अजित कुमार सिंह 20 मार्च को इलाज करते दिख रहे है. इस वीडियो व तिथि की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. इसकी जानकारी देते सदर अस्पताल शनिवार को पहुंचे युवाओं में श्रीकृष्ण सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने सदर अस्पताल में करोड़ों खर्च से बने आइसीयू को शुरू कराने के लिए लगातार अभियान चलाया है. इस क्रम में जिले में सीएम प्रगति यात्रा के पूर्व शुरू कराने की मांग अधिकारियों के साथ ही विभाग के आला अधिकारियों से भी किया था. अन्यथा प्रगति यात्रा के दौरान काला झंडा दिखाने की बात कहा था. आनन फानन में विभाग ने आइसीयू की 15 फरवरी से ही शुरूआत करने का पत्र जारी कर दिया था. लेेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आइसीयू का केवल ताला खुलने की बजाय कोई कार्य प्रगति नहीं हुआ. जिसके कारण यह शुरुआत कागजों में ही सिमट गया है. केंद्र के कागजों में ही संचालित होने के कारण आजतक एक भी मरीजों को इलाज नहीं मिल सका है. जिसके कारण आइसीयू जैसी महंगे इलाज की सुविधा जिले के लोगों को नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर एक बार फिर युवाओं में आक्रोश कायम होने लगा है. उन्होंने शनिवार को सिविल सर्जन को जल्द केंद्र को संचालित करने को लेकर मांग की है. इस संबंध में सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि डॉ नियुक्ति के बाद से ही स्वास्थ्य का हवाला देकर लंबी छुट्टी पर चले गये है. जिसके कारण आइसीयू में सुविधा नहीं मिल पा रही है. किसी तरह की आगे व्यवस्था के बाद ही आइसीयू की सुविधा मिल सकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version