Buxar News: कार्यालय का भवन तो बना, पर रास्ता ही नहीं
Buxar News: जिले का मापतौल विभाग में आवागमन उधार के रास्ते के सहारे ही हो रहा है
By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:49 PM
बक्सर. जिले का मापतौल विभाग में आवागमन उधार के रास्ते के सहारे ही हो रहा है. जिसके कारण कर्मियों के साथ ही मापतौल विभाग में आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भवन में आवागमन को लेकर पड़ोस के लोगों की उधार की जमीन से होकर एक छोटा से गेट लगाया गया है. जिसके माध्यम से मापतौल विभाग में लोगों का आना जाना होता है. ज्ञात हो कि पूर्व से संयुक्त कृषि भवन मे संचालित होने वाले मापतौल विभाग के लिए सटे बाजार समिति रोड में चकाचक भवन बड़े परिसर के साथ बनाया गया है.
कार्यालय जाने में होती है परेशानी
भवन का बेस भी हुआ खराब, दीवारों में आयीं दरारें
दो कर्मियों के सहारे संचालित है कार्यालय
कार्यालय का संचालन दो कर्मियों के सहारे चल रहा है. एक मापतौल अधिकारी के साथ ही एक ऑपरेटर कार्यरत है. जिसके कारण सफाई से लेकर अन्य कार्य प्रभावित होता है. वहीं सफाई को लेकर सप्ताह में एक दिन वार्ड पार्षद के सहयोग से सफाई कार्य कराया जाता है. नियमित सफाई नहीं होने के कारण परिसर में काफी झाडियां उग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .