Buxar News: स्वच्छ शौचालय ही होते हैं सुरक्षित

Buxar News: हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष बक्सर में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:06 PM
an image

बक्सर. विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, बक्सर की अध्यक्षता में मंंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष बक्सर में किया गया.

लोगों में जागरुकता लाना है जरुरी

स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता व सतत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता है. विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 10 दिसम्बर 2024 तक विश्व मानवाधिकार दिवस तक इस अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मती, उचित रख रखाव तथा सौदर्यीकरण पर बल प्रदान किया गया. समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता यथा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सामुदायिक स्वच्छता परिसर के बेहतर संचालन के लिए राजकुमारी देवी को मिला सम्मान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version