
बक्सर
. शहर के पीपी रोड स्थित कपड़े की एक बंद दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे उसमें रखे कपड़े व अन्य सामान राख की ढेर में बदल गए. रविवार की सुबह हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई. दुकान से निकल रहे धुआं देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को फोन कर तुरंत सूचित की. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही फायर टेंडर यानि दमकल के साथ अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए. हालांकि जबतक आग पर काबू मिली, उससे पहले दुकान में रखे सामान जल गए थे. हालांकि समय रहते आग बुझने से आसपास की अन्य दुकानों और घर सुरक्षित बच गए. दुकान के प्रोप्राइटर गोलू केशरी ने बताया कि दुकान कुछ समय से बंद थी. लेकिन अंदर कपड़े और अन्य सामान रखे गए थे. अगलगी की इस घटना से पूरा सामान जलकर राख हो गया है. अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी दो दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग को काबू में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है