Buxar News: ठनका पीड़ित परिवार को सीओ ने दिया मुआवजा
प्रखंड के देवढिया गांव निवासी ठनका से मृत अनंत कुमार राम पिता माधव राम के परिजन को चार लाख का चेक दिया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 20, 2025 5:38 PM
राजपुर
. प्रखंड के देवढिया गांव निवासी ठनका से मृत अनंत कुमार राम पिता माधव राम के परिजन को चार लाख का चेक दिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरने से इस घटना में यह युवक गंभीर रूप से झुलस गया था. जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा था. इसी के साथ चपेट में आये एक किशोर की मौत हो गयी थी. गुरुवार को इसकी भी मौत हो गयी. जिसका शव गांव पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही सीओ डॉ शोभा कुमारी ने इसकी जांच रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आपदा मद योजना से जिलाधिकारी के पहल पर इन्हें यह चेक दिया गया. साथ ही लोगों को सलाह दिया की वज्रपात जैसी भीषण त्रासदी से बचाव जरूरी है. इन दिनों मानसून के दस्तक से तेज आंधी पानी की संभावना बनी रहती है. जिसमें कभी भी ठनका गिर सकता है. जिसको लेकर मौसम विभाग के तरफ से जारी सूचना के बाद सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. खासतौर पर पेड़ के नीचे एवं खुले आसमान में जाने से जरूर बचें.इस मौके पर राजस्व कर्मी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .