राजपुर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के 19 वर्षीय युवक निशांत पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक पांडेय का पुत्र निशांत पांडेय प्रत्येक दिन अपने परिजनों के साथ छत पर सोता था. सुबह जल्द जगकर पूजा अर्चना करना एवं अन्य काम निपटाना इसके जीवन का हिस्सा था. मंगलवार की अहले सुबह भी लगभग 4:00 बजे जगकर छत से नीचे आने के बाद वह एक कमरे में चला गया. कमरे में लगा लकड़ी के मोटे बीम में रस्सी बांधकर फांसी के फंदे से लटक गया. कुछ ही देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तो उसकी मां सोचने लगी कि आखिर वह स्नान करने एवं पूजा करने क्यों नहीं गया ? जिसे देखने के लिए वह जब कमरे के अंदर गई तो उसे फंदे पर लटकता देख चिल्लाने लगी. जिसकी आवाज सुन पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में नीचे उतारा तब तक इसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें