राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के माधुरी कुंवर को प्रदेश उपाध्यक्ष व संतोष दूबे को प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर दी बधाई

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के बक्सर जिला अध्यक्ष संतोष दूबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के नवगठित प्रदेश टीम बक्सर जिला से दो लोगों को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश टीम में पदाधिकारी बनाया गया है.

By AMLESH PRASAD | June 12, 2025 10:39 PM
feature

डुमरांव. राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के बक्सर जिला अध्यक्ष संतोष दूबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के नवगठित प्रदेश टीम बक्सर जिला से दो लोगों को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश टीम में पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता माधुरी कुंवर को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है, वहीं संतोष दूबे को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है. नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी कुंवर व प्रदेश संगठन मंत्री संतोष दूबे ने संयुक्त रूप से कहा की राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश पदाधिकारी के रूप में जिम्मेवारी दी गयी है. राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉक्टर इंद्रेश भाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, संयोजक दीदी ममता सहगल, संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी भाई, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, प्रदेश संयोजक संजय राय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और पूरा विश्वास दिलाते हैं कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के संगठन आत्मक कार्यों को गांव-गांव ले जाने का कार्य करेंगे संगठन की मजबूती के लिए हर संभव निरंतर प्रयास परिश्रम करते रहेंगे, संतोष दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट को प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा, उन्होंने कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना एक देश एक कानून भारत में बने सनातन धर्म की रक्षा सनातन संस्कृति की रक्षा गौ माता की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे और भारत को गजवा ए हिंद नहीं बनने देंगे, इसके लिए अगर अपना शहादत भी देना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे, उन्होंने बताया कि पूर्व से ही संगठन द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ सनातन हिंदू मंगल मिलन कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित चल रहा है वह आगे भी निरंतर चलता रहेगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व बक्सर जिला अध्यक्ष अधिवक्ता माधुरी कुंवर को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट दक्षिण बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर एवं भाजपा प्रदेश संगठन विस्तारक संतोष दूबे को राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर भाजपा नेता दयाशंकर तिवारी, कोरानसराय मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय, विजय शंकर तिवारी उर्फ भोला तिवारी, मनोज सिंह, राकेश गौतम सहित ने बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट माधुरी कुंवर एवं संतोष दूबे के प्रदेश पदाधिकारी बनाये जाने से और सशक्त और मजबूत होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version