Buxar News: व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने की घटना की भाकपा-माले ने निंदा की
शहर के स्टेशन रोड़ स्थित तनिष्क आभूषण शोरुम के मालिक सहित व्यवसायियों, इंजिनियर से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर भाकपा माले ने आक्रोश जाहिर किया है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 31, 2025 5:25 PM
बक्सर
. शहर के स्टेशन रोड़ स्थित तनिष्क आभूषण शोरुम के मालिक सहित व्यवसायियों, इंजिनियर से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर भाकपा माले ने आक्रोश जाहिर किया है. भाकपा माले के बक्सर जिला सचिव कामरेड नवीन कुमार ने कहा कि बक्सर में अपराध, हत्या की घटनाएं चरम पर हैं. अहियापुर में जनसंहार, अमीरपुर में हत्या, चौसा में हत्या के बाद अभी दो दिन पहले बक्सर में हत्या हुई है. दूसरी तरफ बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े व्यवसायियों की हत्या एवं दुकानों में लूट हो रही है. आरा-पटना के तनिष्क शोरुम में डकैती हो चुकी है. अब बक्सर में तनिष्क शोरुम के मालिक से रंगदारी मांगी जा रही है तथा भाकपा-माले से बक्सर नगर सचिव ओम प्रकाश जो इंजिनियर-आर्किटेक्ट हैं. उनसे भी रंगदारी मांगी गई है. भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि बक्सर में रंगदारी मांगे जाने और धमकी भरे फोन से भय का माहौल बन रहा है इसलिए जिला प्रशासन तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी करे. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और रंगदारी पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो भाकपा-माले आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .