Buxar News: चौसा में नावों के सहारे चल रहा दर्जनों गांव के लोगों की दिनचर्या

गंगा नदी का रौद्र रूप देखकर अब चौसा गांव के लोग भी भयभीत होने लगे है. उफनती गंगा को देख चौसा व नरबतपुर गांव के निचले हिस्सों में रहने वाले सहमे हुए है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 5, 2025 9:15 PM
an image

चौसा.

गंगा नदी का रौद्र रूप देखकर अब चौसा गांव के लोग भी भयभीत होने लगे है. उफनती गंगा को देख चौसा व नरबतपुर गांव के निचले हिस्सों में रहने वाले सहमे हुए है. गंगा नदी के दबाव के चलते कर्मनाशा नदी में आयी बाढ से प्रखंड के डेढ़ दर्जन गांव के लोग प्रभावित हो चुके है. बाढ से सबसे ज्यादा परेशानी बनारपुर, सिकरौल, जलीलपुर, सोनपा, रोहिनिभान,डिहरी, रामपुर, तिवाय, धर्मपुरा गांव के लोगों को है.

प्रभावित इलाकों में नहीं दिख रही मेडिकल टीमें,आक्रोशगंगा नदी के रौद्र रूप से कर्मनाशा नदी में आई बाढ़ से बनारपुर, सिकरौल, रोहिनीभान, जलीलपुर, तिवाय, धर्मपुरा गांवों के दर्जनों परिवार प्रभावित हो चुके है. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से हमलोग बाढ़ के पानी से घिरे है. पता चलता है कि फलां अधिकारी अथवा कर्मी आये है. जो भी सरकारी लोग गांवों में तो आ रहे है परंतु पिड़ितों से कोई भी नहीं मिल रहा है. हमलोगों को अभी तक कोई भी राहत सरकार के द्वारा नहीं मिल सकी है.बाढ़ प्रभावित ईलाकों में ना तो मेडिकल की टीम दीख रही और ना ही पशुपालन विभाग के लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version