घरेलू झगड़े में हस्तक्षेप करने पहुंचे एएसआइ पर जानलेवा हमला, आरोपित गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना के मल्लहचकिया गांव में गुरुवार की रात थाने में कार्यरत एएसआइ पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया.

By AMLESH PRASAD | June 13, 2025 10:53 PM
feature

चौसा. मुफ्फसिल थाना के मल्लहचकिया गांव में गुरुवार की रात थाने में कार्यरत एएसआइ पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया. एक युवक अपने घर में मां-बाप से विवाद कर मारपीट व घर के सामानों को तोड़-फोड़ रहा था. उसी समय गुजर रहे एएसआइ शोर सुनकर घर के पास रुक गये और मामले को सलटाने का प्रयास किया. तभी युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से एएसआइ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे एएसआइ घायल हो गये. घायल दारोगा को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, 112 की टीम पहुंची व युवक को एक घर से गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार की रात 11.30 बजे की है. जहां मल्लहचकिया निवासी जगमोहन चौधरी पिछले साल दारोगा से रिटायर्ड हुए थे. रिटायर्ड होने के बाद अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं. गुरुवार की देर रात उनका पुत्र सत्येंद्र चौधरी किसी बात को लेकर विवाद के साथ मारपीट करने लगा और घर के सामान को तोड़-फोड़ कर रहा था. इसी बीच मुफ्फसिल थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक नीतेश कुमार बक्सर से अकेले थाने जा रहे थे. तभी उन्होंने पिता और पुत्र के बीच हो रही लड़ाई को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सत्येंद्र चौधरी ने सब्जी काटने वाला चाकू से एएसआइ के सिर व हाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे एएसआइ जख्मी हो गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version