Buxar News: कोरानसराय में नाले का स्लैब टूटा, आवागमन में बढ़ी मुश्किलें

प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के एनएच-120 सड़क स्थित मुख्य चौक के समीप मठिला व चौगाईं की ओर जाने वाली सड़क पर बने नाले पर स्लेप टूट जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 15, 2025 5:38 PM
feature

डुमरांव

. प्रखंड की कोरानसराय पंचायत के एनएच-120 सड़क स्थित मुख्य चौक के समीप मठिला व चौगाईं की ओर जाने वाली सड़क पर बने नाले पर स्लेप टूट जाने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि कोरानसराय बाजार के सड़क के दोनों किनारा नाला निर्माण किया गया है. कुछ दिन पूर्व ही इन दोनों सड़कों के मुख्य रास्ते पर नाला बनाने का कार्य किया गया था लेकिन खराब निर्माण के वजह से दोनों साइड के नाले का स्लेप टूट गया. इसको लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश संगठन महामंत्री सह भाजपा नेता संतोष दूबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि डुमरांव-बिक्रमगंज नेशनल हाईवे 120 के कार्य कर रहे डुमरांव-बिक्रमगंज नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनी द्वारा खराब निर्माण कार्य के वजह से स्लेप कुछ दिन बाद ही टूट गया उन्होंने बताया कि कोरानसराय से मठिला- सरेंजा, चौसा होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है वहीं दूसरी तरफ कोरानसराय से लेकर ब्रह्मपुर तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क दोनों प्रमुख सड़कों पर नाला निर्माण का स्लेप टूट जाने के वजह से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके वजह से आम पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, मुख्य चौक पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग जा रही हैं जिसके वजह से छोटे वाहनों का परिचालन भी बहुत कठिनाई के साथ हो पा रहा है, उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 120 हो या यूं कहे की कोरानसराय से चौसा उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क कोरानसराय से ब्रह्मपुर को जोड़ने वाली सड़क पर लोडेड बालू के ट्रक के आवागमन के वजह से हमेशा जाम रहता है, जबकि दोनों सड़कें सिंगल सड़क हैं, जहां लोडेड बालू के ट्रक का प्रवेश करते ही सड़कों की स्थिति खराब हो जा रही है और लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version