Buxar News: अविनाश पाण्डेय दूसरी बार बने एबीवीपी बक्सर के जिला संयोजक
सासाराम में आयोजित एबीवीपी दक्षिण बिहार के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग में बक्सर जिले के लिए नयी जिम्मेदारियों की घोषणा की गयी.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 24, 2025 5:10 PM
बक्सर
. सासाराम में आयोजित एबीवीपी दक्षिण बिहार के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग में बक्सर जिले के लिए नयी जिम्मेदारियों की घोषणा की गयी. अविनाश पाण्डेय को दूसरी बार जिला संयोजक नियुक्त किया गया.अपने चयन पर उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों को मजबूती से आगे बढ़ाने की बात कही. नव नियुक्त जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयास किए जाएंगे. विभाग छात्रा संयोजक का दायित्व अंशिका सिंह को मिला, जबकि भोजपुर विभाग प्रमुख बनाए गए डॉ. भरत चौबे.जिला प्रमुख की जिम्मेदारी डॉ. रवि प्रभात को मिली. वहीं, सोशल मीडिया के प्रांत टोली सदस्य के रूप में आदित्य गुप्ता कार्य करेंगे. इन दायित्वों पर चयनित सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व छात्र नेता तिभुवन पांडे, युवा नेता विवेक सिंह, गजेंद्र विद्यार्थी, सनी सिंह, अनिश तिवारी, मनीष सिंह, अभिनंदन मिश्रा, राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता, विवेक पाण्डेय, हिमांशु कश्यप ने बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .