बक्सर. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व महा अभियान के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय समन्वयक बैठक सह कार्यशाला समाहरणालय परिसर सभाकक्ष में की गई. इस मौके पर राजस्व महा अभियान हेतु माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. इसे लेकर 10 अगस्त से 12 अगस्त के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बनाए गये पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें .किसी भी स्तर से लापरवाही की स्थिति में समिति के समन्वयक एवं सदस्य की स्वयं जवाबदेही होगी.बैठक में डीएम द्वारा बताया गया कि महा अभियान के सफल संचालन हेतु अंचल स्तर पर प्रशिक्षण का 6 अगस्त से 9 अगस्त तक दिया जाऐगा.6अगस्त को बक्सर, चौसा, राजपुर एवं इटाढ़ी अंचल का प्रशिक्षण ,7 अगस्त को नावानगर, डुमरांव, केसठ एवं चौगाई अंचल, 8 अगस्त को ब्रह्मपुर, चक्की एवं सिमरी अंचल का प्रशिक्षण दिया जाऐगा.
संबंधित खबर
और खबरें