Buxar News: डीएम ने किया नावानगर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण
डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के द्वारा नावानगर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा वरुणा बिवरेज पेप्सी प्लांट के मैन्युफैक्चरिंग इकाई के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 19, 2025 9:38 PM
बक्सर
. डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह के द्वारा नावानगर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा वरुणा बिवरेज पेप्सी प्लांट के मैन्युफैक्चरिंग इकाई के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. इसके पश्चात प्रबंधन इकाई से प्रेजेंटेशन के माध्यम से औद्योगिक इकाई में कार्यरत मानव बल की जानकारी प्राप्त की गई. साथ ही स्थानीय स्तर पर औद्योगिक इकाई के माध्यम से रोजगार सृजन के अवसर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की . डीएम ने औद्योगिक इकाई के कार्य में भूमिगत जल का दोहन होगा.इसके लिए औद्योगिक इकाई के द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है.जिसके आलोक में औद्योगिक इकाई के द्वारा बताया गया कि वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल का संचयन परिसर में ही किया जाएगा.वहीं आस पास के मृत प्रायः तालाब एवं पोखर का जीर्णोद्धार कर उपयोग की गई जल से 1.5 गुणा अधिक जल का संचयन किया जाएगा.इसी क्रम में एसएलएमजी प्लांट कोका कोला प्लांट का भी भ्रमण किया गया एवं इकाई प्रबंधन से रोजगार सृजन, जल संचयन एवं औद्योगिक इकाई के स्थानीय स्तर पर दिए जाने वाले अंशदान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .