शराब के साथ तीन शराबी गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

मंगलवार की देर रात रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बोलेरो से दो बोतल प्रतिबंधित शराब बरामद की है.

By AMLESH PRASAD | June 18, 2025 10:49 PM
feature

सिमरी़ मंगलवार की देर रात रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान बोलेरो से दो बोतल प्रतिबंधित शराब बरामद की है. बोलेरो में चालक सहित तीन लोग सवार थे. बोलेरो सवार तीनों व्यक्ति शराब के नशा में थे. मंगलवार की देर रात सम्मत स्थान के समीप पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के सीमा से एक बोलेरो आती हुई पुलिस को दिखायी दी. पुलिस द्वारा बोलेरो को रोककर जब तलाशी ली गई तो बोलेरो सवार नशा के हालत में थे. गिरफ्तार संजीत गिरी, हंसराज सिंह, चंद्रबली राजभर बलिया निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन से 750 एमएल का राॅयल स्टेज शराब व 500 एमएल का बियर जब्त की गयी. पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर बोलेरो को जब्त कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया की बोलेरो से दो बोतल शराब बरामद की गयी है. तीनों अभियुक्त के खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार शराब तस्कर गिरफ्तार नावानगर. सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दावथ थाना के सहयोग से मलियाबाग में छापेमारी की. छापेमारी में फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपित धवई गांव निवासी अजय कुमार सिंह है जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शराब कांड का फरार आरोपित मलियाबाग में देखा गया है. जहां सूचना पर तत्काल दावथ थाना के सहयोग से छापेमारी किया गया. छापेमारी में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version