रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत, लेकिन बिजली रही घंटों नदारद

रविवार की रात से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने जहां आम जनजीवन को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दौड़ गयी है.

By AMLESH PRASAD | July 28, 2025 10:12 PM
an image

इस बारिश ने विशेषकर किसानों को बहुत राहत दी है. किसान लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे ताकि धान की रोपनी का कार्य तेजी से शुरू हो सकें. अब तक ज्यादातर खेतों में नमी की कमी के कारण रोपनी कार्य रुका हुआ था. लेकिन इस अच्छी बारिश के बाद खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे किसानों को धान की बिचड़ा लगाने में सुविधा होगी. महदह के किसान रामलखन चौधरी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हम आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे. ट्यूबवेल से खेत में पानी देना महंगा और कठिन था. अब इस बारिश से हमें बड़ी राहत मिली है और रोपनी तेजी से शुरू करेंगे. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रामकेवल ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा. वहीं बताया कि अगले दिन तक बारिश होने कि उम्मीद जताया जिससे किसानों को खेती करने में सहूलियत मिलेगा. जहां किसानों को पानी के लिए बिजली के समस्या को झेलना पड़ रहा था वही बारिश होने से रोपनी में सहूलियत मिलेगा.

बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

जहां एक ओर बारिश से लोग राहत की सांस ले रहे थे, वहीं बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से उनकी परेशानी दोगुनी हो गयी. बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. शहर के गोलंबर, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, बस स्टैंड क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों जैसे ब्रह्मपुर, नावानगर, सिमरी में भी बिजली घंटे तक गुल रही. उमरपुर निवासी प्रियंका देवी ने बताया कि जैसे ही बिजली गुल हुई, घरों में इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया. रातभर पंखा बंद रहने से बच्चों और बुजुर्गों को नींद नहीं आयी. विभाग को चाहिए कि मानसून के दौरान बिजली आपूर्ति को दुरुस्त रखे. बिजली विभाग के अधिकारियों से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कई स्थानों पर तारों पर पेड़ की टहनियां गिर गईं, जिससे फाल्ट हो गया. टीम को भेजकर मरम्मत कराई गई, लेकिन समय लग गया.

मौसम विभाग की चेतावनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version