Buxar News: 250 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी नहीं सुधरी बिजली व्यवस्था

उमसभरी गर्मी का कहर जहां लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बिजली व्यवस्था की बदहाली ने आम जनता की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 15, 2025 8:09 PM
feature

बक्सर. उमसभरी गर्मी का कहर जहां लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बिजली व्यवस्था की बदहाली ने आम जनता की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है. तेज धूप और तापमान में लगातार वृद्धि के बीच बिजली की लो वोल्टेज की समस्या लोगों की नींद उड़ा रही है. जिले के अधिकांश शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. लो वोल्टेज, बार-बार ट्रिपिंग, केवल और तारों में आग लगने, हाई टेंशन लाइन में फाल्ट जैसी समस्याएं आम हो गयी हैं. शनिवार को प्रभात खबर कि टिम जब बक्सर फ्यूज कॉल सेंटर में पहुंची तो पता चला कि प्रतिदिन सौ से अधिक शिकायत केवल शहर से आता है. जिसमें सबसे अधिक लो वोल्टेज कि समस्या आता है. जबकि विभागीय सूत्रों को माने तो 2022 से आज विधुत विभाग के द्वारा जिले के बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किया है. लेकिन जब उमसभरी गर्मी शुरू हुआ तो बिजली व्यवस्था का पोल खुलने शुरू हो गये. आऐ दिन लगभग पूरे जिले में एक हजार से अधिक शिकायत विभाग को प्राप्त होता है. बक्सर दादा नगर निवासी खुशबू अनूप तिवारी का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से साल भर मेंटेनेंस कार्यों का दावा तो किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रतिदिन सौ से अधिक स्थानों पर फेज फेल, केबल में फाल्ट, ट्रांसफार्मर फुंकना, और हाई टेंशन तारों में आग लगने की घटनाएं दर्ज हो रही हैं.इसका नतीजा यह है कि लोगों को न तो पर्याप्त वोल्टेज मिल पा रही है और न ही लगातार बिजली आपूर्ति. खूशबू अनूप ने बताया कि एक तो इस गर्मी में पंखा कुलर तथा ऐसी के सहारे थोड़ा गर्मी से राहत मिल पाता है लेकिन विधुत विभाग के लापरवाही के कारण इतना लो वोल्टेज रहता है कुलर तो दूर के बात पंखा भी नहीं चलपाता है. इसकी शिकायत विधुत विभाग के फ्यूज कॉल सेंटर में करने पर जबाब दिया जाता है कुछ देर में ठीक हो जाऐगा लेकिन जैसे के तैसा रहता है.

बिजली विभाग के फ्यूज कॉल सेंटर बक्सर में शनिवार को प्रभात खबर के रिपोर्टर प्रशांत राय से बात चिंत के क्रम में फ्यूज कॉल सेंटर मे काकार्य बटेश्वर सिंह ने बताया की एक दिन में लगभग सौ से अधिक फोन पर शिकायत आते हैं . जिसमें सबसे अधिक शिकायत विद्युत फाल्ट की शिकायतें आती हैं.इनमें से अधिकांश शिकायतें केवल जलने, तार में फाल्ट, 11 हजार वोल्ट की लाइन में स्पार्किंग या पोल गिरने से संबंधित होती हैं.इसके अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड होने के कारण भी अक्सर ब्रेकडाउन हो रहा है.

मरीज और छात्रों की परेशानी चरम पर

विद्युत विभाग के फाल्ट सुधारने की प्रक्रिया भी बेहद धीमी है.जहां एक ओर घटनाएं रोजाना सैकड़ों की संख्या में हो रही हैं, वहीं तकनीकी स्टाफ की कमी के चलते फाल्ट ठीक करने में लगभग चार से पांच घंटों लग जाते हैं.कई बार ग्रामीण खुद ही जान जोखिम में डालकर तार जोड़ने या ट्रांसफॉर्मर छूने की कोशिश करते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने कि समभाव होता रहा है.

स्थायी समाधान की मांग

स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से अपील की है कि जिले में एक उच्च स्तरीय तकनीकी टीम भेजकर बिजली आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए. बिजली जैसी बुनियादी जरूरत पर बार-बार संकट खड़ा होना ना सिर्फ प्रशासनिक विफलता है, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर पर भी गंभीर असर डालता है. खुशबू अनूप ने बताया कि पूरे जिले में बिजली की बदहाली ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.लो वोल्टेज, बार-बार ब्रेकडाउन, केबल फाल्ट और आगजनी जैसी समस्याओं से जनता त्रस्त है.साल भर के मेंटेनेंस के बावजूद स्थिति जस की तस है.जरूरत है प्रशासनिक सजगता, तकनीकी सुधार और संसाधनों की समुचित उपलब्धता की, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को राहत मिल सके.वही कहाँ कि बिजली की आंख-मिचौली की वजह से रसोई का काम प्रभावित हो रहा है.बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है क्योंकि वे न तो दिन में चैन से पढ़ पा रहे हैं और न ही रात में आराम से सो पा रहे हैं.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version