Buxar News: टीबी मुक्त पंचायत अभियान को मिलेगी गति, हर प्रखंड में ट्रू-नॉट मशीन से होगी जांच
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के सभी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में जिला यक्ष्मा केंद्र प्रयासरत है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 19, 2025 5:10 PM
बक्सर
. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के सभी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में जिला यक्ष्मा केंद्र प्रयासरत है। इस क्रम में टीबी मुक्त पंचायत अभियान को गति देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ सदर अस्पताल, बक्सर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सरेजा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रू-नॉट लगाए जा चुके हैं. ताकि, टीबी के लक्षण वाले मरीजों को जल्द और सुलभ तरीके से बलगम की रिपोर्ट दी जा सके. जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 57 पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया. इनमें 54 पंचायत को कांस्य पदक और तीन पंचायतों को रजत पदक के लिए नॉमिनेट किया गया है. लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर आगामी वर्ष जिले के सभी 136 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी प्रखंडों में जांच सुविधा को और भी सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य के केंद्रों में ट्रू-नॉट मशीन लगाया गया है. साथ ही, जिला यक्ष्मा केंद्र में मरीजों की जांच के लिए सीबी-नॉट मशीन उपलब्ध हैमरीजों को पोषण के लिए हर माह दी जाती है एक हजार की राशि :डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया कि अब मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज की अवधि के दौरान प्रतिमाह एक हजार रुपये राशि दी जा रही है. मरीजों को यह राशि तीन किश्तों में उनके खाते में भेजी जाती है. इसमें सबसे पहले टीबी के नए मरीजों को नोटिफिकेशन के साथ पहली किश्त में एक हजार और उसके बाद दूसरी किश्त 84 दिनों के भीतर दो हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. उसके बाद 84 दिनों के लिए उन्हें तीसरी किश्त में तीन हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है. यानि की अब टीबी मरीजों के पोषण को और सुधारने और उन्हें जल्द ठीक करने के लिए इलाज की अवधि (छह माह) के दौरान छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .