Buxar News: अंजीर की खेती से बदलेगी बक्सर के किसानों की तकदीर, मिलेगा 40% अनुदान

Buxar News: जिले में अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना है. इससे जिले में अंजीर की खेती के रकबे में बढ़ोत्तरी होगी. इससे अंजीर की उपज में वृद्धि के साथ किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी. अंजीर की खेती पर सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है.

By Puspraj Singh | August 9, 2024 10:57 AM
an image

Buxar News: जिले में अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना है. इससे जिले में अंजीर की खेती के रकबे में बढ़ोत्तरी होगी. इससे अंजीर की उपज में वृद्धि के साथ किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी. अंजीर की खेती पर सरकार किसानों को सब्सिडी दे रही है. जिले के किसान अब अंजीर की खेती करेंगे. राज्य सरकार की पहल से अब अंजीर की खेती के जरिए जिले के किसानों की कमायी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पहल की जा रही है

अंजीर फल विकास योजना तीन वित्तीय वर्ष लिए मंजूर

बिहार सरकार के चौथे कृषि रोडमैप के तहत राज्य के योजना मद से मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत अंजीर की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है. बागवानी मिशन के तहत अंजीर फल विकास योजना के लिए कुल तीन वित्तीय वर्ष 2024-25, 2025-26 और 2026-27 के लिए योजना मंजूर की गयी है. योजना पर लागत खर्च एक लाख 25 हजार रुपये है.

योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना

सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी किरण भारती ने बताया कि जिले में अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना है. इससे जिले में अंजीर की खेती के रकबे में बढ़ोत्तरी होगी. इससे पैदावार में वृद्धि के साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. उद्यान सहायक निदेशक किरण भारती ने बताया कि पहली बार जिले में अंजीर की खेती को लेकर योजना लायी गयी है. इस योजना को लागू करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंजीर के पौधे लगाने के लिए ई टेंडर निकाला जायेगा और एजेंसी का चयन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: अंजीर की खेती से बदलेगी किसानों की तकदीर, मिलेगी 40% सब्सिडी

एक हेक्टेयर में लगाएं 625 पौधे

अंजीर की खेती में एक हेक्टेयर में किसान 625 पौधे लगा सकते हैं. इसकी खेती में दो पौधों के बीच की दूरी चार मीटर होनी चाहिये. एक हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती करने पर 1 लाख 25 हजार रुपये का खर्च आता है. अंजीर खेती योजना को बढ़ावा देने के लिए बकसर जिले में शुरुआत में एक हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती की जाएगी. जिले में पहली बार इस तरह की योजना लायी गयी है. इसलिए जिले के किसान भी इस योजना का लाभ लेने के लिए खुश हैं. वे बागवानी के ऑफिस में जाकर जानकारी हासिल कर रहे हैं. किसानों का भी मानना है इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिलने वाला है.

40 प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी

जिले में खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन भी दिया जायेगा. इसके तहत अंजीर की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. इस तरह से किसानों को अंजीर की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये दिए जायेंगे. किसानों को यह राशि तीन किस्तों में दी जायेगी. इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी. बिहार में बागवानी विभाग की तरफ से किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान फलों की खेती कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

आवेदन की प्रक्रियाः-

इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार राज्य का कृषक होना तथा कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल (http://dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पंजीकृत होना आवश्यक है. योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक कृषकों को उद्यान निदेशालय के वेबसाईट (horticulture.bihar.gov.in) पर आवेदन करना अनिवार्य होगा.योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लक्ष्य अनुरूप Online आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे.

आवेदन की जाँच:-

किसानों के ऑनलाइन आवेदन को प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी द्वारा सात दिनों के अंदर सत्यापन करना आवश्यक होगा. सत्यापन समय-सीमा के अन्दर नहीं होने पर आवेदन स्वतः अग्रसारित हो जायेगा. अग्रसारित होने की स्थिति में उक्त सत्यापन हेतु संबंधित कर्मी जवाबदेह होंगे.

लाभुक चयन की प्रक्रिया :-

लामुक का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा. स्वीकृत योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हे०) तथा अधिकतम 10 एकड (4 हेक्टेयर) के लिए देय होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version