नावानगर. बासुदेवा थाना क्षेत्र के अतिमी गांव में एक बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में बराती और सराती के बीच जमकर मारपीट हुई. साथ ही एक किशोर को गोली लग गयी. इससे बारात में भगदड़ मच गयी. दूल्हा समेत सभी बाराती भाग गये. आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए किशोर को बक्सर रेफर कर दिया गया. बाद में पुलिस के सहयोग दूल्हे को बुलाकर शादी संपन्न करायी गयी. जानकारी के अनुसार अतिमि गांव निवासी जागबली यादव की पोती की बारात पिलापुर गांव से आयी थी, जहां बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गयी, जिसमें बारात में आये एक युवक द्वारा चलायी गयी गोली अतिमी गांव निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र रूपेश कुमार (17 वर्ष) को लग गयी. हालांकि गोली गर्दन को छूकर निकल गयी है, जिससे किशोर रूपेश कुमार घायल हो गया. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि शादी के दौरान बारात में आये लोगों द्वारा एयर गन से फायर किया गया है. गोली चलने की पुष्टि नहीं की गयी है. घायल के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर ठीक है. बहुत जल्द घर आ जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें