राजपुर. थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर करैला डेरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप एवं ई रिक्शा की हुई सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गए. जिसकी पहचान रौनी गांव निवासी श्रीभगवान पांडेय व उड़ीसा के बड़हरा गांव निवासी विपुलकांत पाल, श्रीकांत एवं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के कम्हरिया गांव निवासी सुधीर पाल के रूप में की गयी है. जिनका इलाज राजपुर सीएचसी में किया गया. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बक्सर के तरफ से पिकअप पर उड़ीसा के बड़हरा गांव निवासी विपुल कांत सहित तीन लोग सवार होकर कोचस की तरफ जा रहे थे.जैसे ही उनकी गाड़ी करैला डेरा गांव के समीप पहुंचा तभी रौनी गांव के तरफ से श्रीभगवान पांडेय अपना ई-रिक्शा लेकर अचानक रोड पर चले आए. तभी दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर होते ही रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. आसपास मौजूद लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने तत्काल इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से इलाज के बाद इन्हें रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें