सिमरी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गायघाट गांव में मां बरेजी पूजा समिति के बैनर तले खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रदेश सचिव विनोद राय ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सतेंद्र कुंवर एवं जदयू नेता विनोद राय ने संयुक्त रूप फीता काटकर व हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. पांच किलोमीटर की लंबी रेस में गाजीपुर निवासी पवन राजभर प्रथम, बलिया निवासी शिव नारायण द्वितीय, एवं सिमरी निवासी सचिन यादव तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 800 मीटर की रेस में प्रथम स्थान सुनील पाल आरा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बलिया निवासी गोलु यादव, एवं सोनू पासवान रहें,1600 मीटर की रेस में बलिया एवं गाजीपुर के धावकों का दबदबा रहा .अरूण राजभर,शिव नारायण, बलेश्वर बिंद ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं लम्बी कूद में सुनील पाल, आनंद पासवान, निरंजन यादव अव्वल रहे. इसके साथ ही उच्ची कूद प्रतियोगिता में अंकित, आनंद पासवान, बिट्टू राय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम पूजा समिति की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अलावा दूर दराज के दर्जनों पहलवानों ने अपने दांव पेंच से खूब वाहवाही बटोरी. कमेटी की तरफ से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. 50 किलो वजन के दंगल प्रतियोगिता में बड़का ढ़काईच निवासी पहलवान करण गोस्वामी ने विमलेश यादव को पटखनी देते हुए कमिटी द्वारा तय दो हजार रुपये की नगद पुरस्कार अपने नाम कर लिया. वहीं 40 किलों वजन के पहलवानों की लड़ाई में सनी यादव जगदीशपुर निवासी ने धनजी यादव को अखाडे में चारों खाने चित कर दिया. खेल से समाज मे होता है समरसता स्थापित –विनोद राय प्रतियोगिता में आए युवकों को संबोधित करते हुए जदयू नेता विनोद राय ने कहा कि खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द्र भी कायम रहता है. खेलकूद प्रतियगिताओं का आयोजन से युवकों में दिलचस्पी बढ़ता है. सभी युवकों इस आयोजन को खेल के नजरिए से ही नहीं, बल्कि वे सभी इसे अपनी जीवन शैली से भी जोड़ रहे हैं. कहीं न कहीं यह प्रगतिशीलता देश के लिए अच्छे संकेत हैं. ऐसे आयोजन समय समय पर होने जरूरी हैं. जिनसे युवकों एवं बच्चों में खेल भावना के अलावा, शारीरिक दक्षता का भी विकास हो सके.खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि बढ़ाएं, क्योंकि यही सफलता का आधार बनते हैं. प्रतियोगिता में निम्न लोग रहे शामिल – इस मौके जिला पार्षद सदस्य केदार यादव, बीस सूत्री के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह त्यागी,जद यू नेता अशोक प्रजापति,डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर,नन्दजी राम मौके पर मौजूद रहं वहीं आयोजन मंडल मे पप्पू राय,गोलू राय,अश्वनी कुमार, उत्तम कुमार, रौशन कुमार, सोनू राय,विकास राय,तेजू कुमार दीपक सहित अन्य सदस्यों का नाम शामिल है
संबंधित खबर
और खबरें