Buxar News: करुअज गांव में मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है चापाकल

लगातार तेज धूप व गर्मी का असर जारी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 12, 2025 5:11 PM
an image

डुमरांव

. लगातार तेज धूप व गर्मी का असर जारी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड की कसियां पंचायत के करूअज गांव में वार्ड संख्या 5 तथा 6 में मरम्मत के अभाव में वर्षों से सरकारी चापाकल बंद पड़ा हुआ है. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. इस समस्या को लेकर करूअज गांव के वार्ड संख्या 6 के ग्रामीण बीरेंद्र सिंह मौर्य, हरेश्वर सिंह, उदय ठाकुर, अजय शर्मा ने बताया कि एक तरफ तेज धूप व गर्मी का कहर जारी है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को सरकारी चापाकल बंद होने से परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीण वीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि वर्षों से वार्ड संख्या 5 व 6 में लगे शिव मंदिर के समीप वहीं वार्ड 5 में रामनाथ कोहार के घर के समीप सरकारी चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को ठंडे पेयजल की परेशानी उठानी पड़ती है. इन्होंने बताया कि चापाकल बनाने को लेकर पीएचईडी विभाग को जानकारी दी गयी थी, बावजूद वर्षों से चापाकल खराब होकर बंद पड़ा हुआ है. लोगों ने कहा कि हर घर नल-जल योजना से लोगों को समय से पानी तो मिल जाता है लेकिन बीच जब ठंडे पानी की जरूरत होती है तो एक मात्र चापाकल हीं सहारा बनता है, जो बंद पड़ा हुआ है. इस भीषण गर्मी में पानी की जरूरत होती है लेकिन चापाकल नहीं बनने के चलते जरूरत के समय लोगों को पेयजल की समस्या उठानी पड़ती है. लोगों ने बताया कि इस गांव में और भी सरकारी चापाकल खराब है. जिसकी मरम्मत हो जाए तो लोगों को पेयजल की समस्या से बहुत ज्यादा राहत मिल जाएगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version