Buxar News: स्कूली छात्राओं को दिया गया एचवीपी वायरस का टीका

प्रखंड के तियरा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का टीकाकरण किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 31, 2025 5:14 PM
an image

राजपुर. प्रखंड के तियरा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को यह टीका दिया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भविष्य में होने वाले सर्वाइकल कैंसर जैसे घातक रोग से सुरक्षा प्रदान करना है.यह टीका विशेष रूप से लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर एवं गर्भाशय के खतरे से बचाने में प्रभावी माना जाता है. यह अभियान राज्य सरकार के तरफ से बालिकाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु चलाया जा रहा है. मुख्यतः नौ वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी छात्राओं को प्रतिरक्षित किया जाना है. इस वैक्सीन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. जिससे संक्रमण एवं कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित की गई है. विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर टीकाकरण करेगी. इन दिनों कैंसर महिलाओं में बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है. इसके प्रति समय रहते जागरूकता और वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम सुरक्षा उपाय है. इसलिए यह टीकाकरण बहुत जरूरी है. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी संध्या कुमारी, रीता कुमारी, संगीता कुमारी, इंदु कुमारी, विपिन बिहारी श्रीवास्तव ,पूजा कुमारी के अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version