Buxar News: सड़कें सूनी, चौराहे वीरान – उमस भरी गर्मी ने शहर की रफ्तार को लगाया ब्रेक

उमस भरी गर्मी से पिछले कई दिनों से लोगों का जन जीवन काफी बेहाल है. इस बीच रविवार को भी तापमान में तल्खी के कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया हेै

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 15, 2025 6:58 PM
feature

बक्सर. उमस भरी गर्मी से पिछले कई दिनों से लोगों का जन जीवन काफी बेहाल है. इस बीच रविवार को भी तापमान में तल्खी के कारण लोगों का जन जीवन प्रभावित हो गया हेै. सुबह में ही तापमान लगभग 38 से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जा रहा है. जिससे सुबह मे भी राहत नहीं मिल रही है. शरीर का पसीना न तो सुख रहा है और न ही कुलर व पंखे की हवा से घरों में भी राहत महसूस हो रही है. बल्कि कमरों में चल रहे कुलर से भी उमस की स्थिति कायम हो रही है. पशु पक्षियों को कलरव इन दिनों गर्मी के कारण सपना बन गया है. उनकी सुबह शाम की चहक अब नहीं दिख रही है. गर्मी के कारण वे भी छूप कर रह रहे है. वहीं बाहर आग जैसी तेज गर्मी के कारण दोपहर तक तपीश बनी रही. दोपरह के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन करीब दो बजे हो गया. जिसके बाद आकाश में बादल छा गया. इसके बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली. वहीं घरों में भी विद्युत विभाग की बिजली की अनियमित कटौती के कारण परेशानी बढ़ गई है. वैसे तो रविवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस बना रहा लेकिन लोगों ने उमस भरी गर्मी के बीच 46 डिग्री सेल्सियस तापमान की फीलिंग महसूस की. जिसके कारण बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. दिन में तापमान वृद्धि होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों के जीवन के साथ जीवों का भी जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वहीं जिले के कई प्रखंडों में हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी में और भी वृद्धि हो गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार न्युनतम तापमान रविवार की रात्रि में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान पूर्व के 32 डिग्री से गिरकर पहुंचने की संभावना है. रविवार को मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. असहनीय गर्मी के कारण आम जनों के साथ ही पशु पक्षियों एवं कामगारों का भी जीवन यापन की परेशानी सामने आने लगी है. जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों का जीवन प्रभावित हो गया है. निर्माण कार्य ज्यादातर बंद हो गये है. जिससे उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. दैनिक मजदूर रोजगार के लिए मजबूर होने लगे है. गर्मी से राहत के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बगीचे में शरण ले रहे है. वहीं पंखा की हवा तक लोगों को राहत पहुंचाने में विफल साबित हो रहा है. उमस भरी गर्मी के कारण लोगों के शरीर से ज्यादा पसीना निकलने के कारण लोगों में डिहाईड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी सेवन करने की सलाह चिकित्सकों द्धारा दी गई है. जिससे इस उमस भरी गर्मी से राहत प्राप्त किया जा सके. जिले में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को 46 डिग्री तापमान का अनुभव हो रहा है. जिसके कारण लोगों को हाल बेहाल हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version