जदयू कार्यकर्ता काम के प्रति रखते हैं विश्वास : पूर्व मंत्री

जिला अतिथि गृह में बुधवार को शिक्षा प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 23, 2025 10:15 PM
an image

बक्सर. जिला अतिथि गृह में बुधवार को शिक्षा प्रकोष्ठ जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में किया गया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अरुण कुमार सिंह समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक है. बीच में फिजिकल टीचर होने के नाते सरकारी विद्यालय में शिक्षक की नौकरी से जुड़ गये थे. सेवानिवृत्ति के बाद एक बार फिर अरुण कुमार सिंह ने जदयू की सदस्यता प्राप्त की है. जिसके बाद उन्हें ज्यादा बिहार प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. जिनके जुड़ने से जदयू को मजबूती मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा. इस मौके पर जदयू के वरीय नेता संजय सिंह राजनेता, वरीय नेता दिनेश सिंह, संतोष चौधरी, जितेंद्र सिंह, विमलेंद्र कुमार, मोहन चौधरी, जयप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, विमलेश कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने अरुण कुमार सिंह को बधाई दिया. इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि अरुण कुमार सिंह को शिक्षा के प्रति काफी लगाव था. जिसको लेकर यह जिम्मेदारी दी गयी है. जिसमें अरुण कुमार सिंह की पूरे प्रदेश में शिक्षा के प्रति भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. समता पार्टी काल से साथी रहे है. पार्टी के साथ शिक्षा प्रकोष्ठ अरुण कुमार सिंह के आने से मजबूत होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में पार्टी के कार्यकर्ता व पार्टी के लोग काम के प्रति विश्वास रखते हैं. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी काम में विश्वास रखते हैं. जिसके कारण बिहार के विकास को लेकर सभी क्षेत्रों में काम किया गया है. बिहार के सभी क्षेत्रों में हुए विकास को लेकर विकासशील राज्यों में शामिल हो गया है. जिसके बदौलत हैं. आज बिहार के साथ ही देश स्तर पर बिहार का सम्मान बड़ा है तथा पहचान भी बढ़ी है. आज बिहार को एक अच्छी नजरों से देश व विदेशी स्तर पर देखा जा रहा है. हम सभी कार्यकर्ता सरकार के लक्षित योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. उन्हें लक्षित योजनाओं के बारे में तथा पूरा हो चुके योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि एपीएल एवं बीपीएल को लेकर भी कई योजनाओं में समस्या आ रही थी जिसे समाप्त कर सभी के लिए सामान्य कर दिया गया. वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो माई बहिन की योजना शुरू करने के लिए चर्चा करते फिर रहे हैं. जबकि उनका जानकारी होनी चाहिए कि अभी हमारी सरकार है. जनता सभी कुछ जानती है जनता उनकी मई बहिन योजना के भ्रम में नहीं पड़ने वाली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version