Buxar News: जब तक अपराधी को फांसी नहीं होगा, इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा : सांसद पप्पू यादव
प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुए ट्रिपल हत्याकांड की सूचना पर बुधवार की दोपहर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मुलाकात किया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 28, 2025 5:27 PM
राजपुर .
प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुए ट्रिपल हत्याकांड की सूचना पर बुधवार की दोपहर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मुलाकात किया. उनके पहुंचते ही घटना से व्यथित घर की महिलाएं व बच्चियों ने रोते हुए इनका पैर पकड़ न्याय की मांग किया. रोते-रोते कुछ बच्चियां बार-बार बेहोश हो रही थी. जिसे देख सांसद पप्पू यादव भी कुछ देर के लिए हतप्रभ हो गए. यह लगातार इन मां एवं बेटियों को ढांढ़स बढ़ाने का काम किया. कुछ देर के लिए यह काफी भावुक हो गए. उनकी व्यथा सुन इन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा. उन अपराधियों को फांसी नहीं होगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. इन बेटियों की शादी भी मैं एक बाप की तरह करुंगा. अहियापुर हत्याकांड से दहला इस गांव की घटना बिहार में इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. जिस घटना पर इन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो घटना हुई है. यह पूरी तरह से नृशंस तरीके से की गयी यह नरसंहार है. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी थी. जबकि इस घटना में घायल लोगों को बचाने के दौरान एक युवक अमित कुमार भी इसमें गोली के छर्रे से घायल हो गया है. यह बहुत काफी दुखदपूर्ण है. इस हत्याकांड में चर्चित पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव व मनोज यादव का नाम आते ही उन्होंने कहा कि इससे चार वर्ष पूर्व सत्येंद्र सिंह पर हुई गोलीबारी के कांड में भी हम आए थे. उस समय भी हमने कहा था कि हम गलत आदमी के साथ नहीं रहते हैं ना जाते हैं. मनोज एवं संतोष के बारे में हम आज बोलते है.जब उस समय हम आए थे उस समय वह बक्सर में जाति के आधार पर समाज का सपोर्ट ले रहे थे. तब भी हमने बोला था कि वह गलत आदमी है.
राज्यपाल से मिलकर देंगे जानकारीइन्होंने आगे कहा कि इस घटना की सभी गतिविधियों को अवगत कराने के लिए हम आज ही राज्यपाल से मिलेंगे. जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट जाएंगे जो भी पीड़ित परिजन है. सबको 20 लाख रुपए एवं अनाथ बेटियों को नौकरी मिलना चाहिए. जब तक कोर्ट से न्याय नहीं मिलता है तब तक इस परिवार को सुरक्षा मिलना चाहिए. वहीं इन्होंने सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू व नीतीश दोनों धृतराष्ट्र हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सियासत के लिए विभीषण बने है. अपराधी, बालू माफिया, शराब, ड्रग्स व जमीन माफिया के लिए सहयोग करते हैं. सिंदूर धुलने के सवाल पर कहा कि सिंदूर का सौदा नहीं होना चाहिए. राजनीतिज्ञ सिंदूर का सौदा नहीं कर सकते हैं. आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. जाते-जाते इन्होंने पीड़ित परिवार को प्रति परिवार 50 हजार रुपये की सहायता राशि भी भेंट किया. इस मौके पर समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .