Buxar News: शहर में भारी वाहनों की नो-इंट्री से चौसा-बक्सर मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतार, दिनभर बना रहा जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोक दिया गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:30 PM
an image

चौसा. श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देने के साथ रविवार रात से ही नो-इंट्री का आदेश लागू कर दिया गया था, जो सोमवार को भी प्रभावी रहा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के पास प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोक दिया गया. और वन-वे मार्ग होने के कारण चौसा-बक्सर मार्ग पर तीन किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई. इससे छोटे वाहन और आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उक्त मार्ग पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे हटाने में प्रशासन को कफी मशक्कत करनी पड़ी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही महादेवा घाट, नाथ बाबा, रामरेखा घाट मंदिर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ने लगी थी. दूरदराज से आए कांवरिया श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए मंदिरों की ओर बढ़ते नजर आए. ऐसे में प्रशासन ने सभी संवेदनशील मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी. थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि नो-इंट्री रात दस बजे समाप्त किया जाएगा. कावरिया व आमजन की सुविधा के लिए जगह-जगह पुलिस बल की व्यवस्था की गई. जाम न हो इसके लिए सतकर्ता बरती जा रही है. लोगों से अपील की गई वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक वाहन लेकर सड़क पर न निकलें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version