JDU leader: ट्रेन की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत, मचा कोहराम
JDU leader: जदयू नेता सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. वह पवनी-कमरपुर हाल्ट की तरफ गए थे तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गए.
By Paritosh Shahi | October 1, 2024 7:15 PM
JDU leader, चौसा. जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पवनी पंचायत के पूर्व मुखिया राम भजन सिंह कुशवाहा की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है. पूर्व मुखिया की मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना मंगलवार की अहले सुबह की बताई जा रही है , जब वह रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन जैसे ही पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप पहुंचे किसी ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया और जदयू नेताओं के साथ-साथ अन्य सामाजसेवियों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई.
किये गए थे सम्मानित
बताया जा रहा है कि राम भजन कुशवाहा सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. वह पवनी-कमरपुर हाल्ट की तरफ गए थे तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गए. 62 वर्षीय पूर्व मुखिया अपने पीछे एक पुत्र, एक अविवाहित पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. वे पवनी पंचायत के पांच वर्ष खुद व पत्नी गिरिजा देवी को पांच वर्ष मुखिया बनाया था. उन्होंने पंचायत में जल जीवन हरियाली पर बेहतर काम किया. इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया था. इसके अलावा वो जदयू के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी थे.
आगे की कार्रवाई जारी
शव के पास मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब 7.30 बजे खेत घूमने जा रहे गांव के लोग ने शव को ट्रैक के पास देखा. उनका सिर ट्रैक पर और शरीर झाड़ी में था. जिसकी जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. इसकी तुरंत सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गई. शव को ट्रैक से उठाकर पवनी फील्ड में लाया गया. मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर गस्ती टीम को भेजा गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .