जलजमाव और बदहाल सड़कों ने छीनी राहगीरों की राहत, कृष्णाब्रह्म-चक्की सड़क जर्जर

बारिश की बूंदें जब खेतों को हरियाली से भर देती हैं, तो किसान की मुस्कान खिल उठती है, लेकिन यही बरसात जब बदहाल सड़कों से होकर गुजरती है, तो ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन जाती है.

By AMLESH PRASAD | July 30, 2025 9:38 PM
an image

संक्रमण और बीमारियों का डर बना साया : सड़क पर फैले जलजमाव ने केवल आवागमन को बाधित नहीं किया, बल्कि अब यह क्षेत्र संक्रमण और दुर्गंध से भी जूझ रहा है. गड्ढों में जमा पानी अब सड़ने लगा है, जिससे तेज बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का डर लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. स्थानीय महिलाएं कहती हैं कि रात को तो इस रास्ते से गुजरना संभव ही नहीं, और दिन में भी हर समय डर बना रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाये. बच्चों को स्कूल भेजना भी अब जोखिम भरा काम हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version