संक्रमण और बीमारियों का डर बना साया : सड़क पर फैले जलजमाव ने केवल आवागमन को बाधित नहीं किया, बल्कि अब यह क्षेत्र संक्रमण और दुर्गंध से भी जूझ रहा है. गड्ढों में जमा पानी अब सड़ने लगा है, जिससे तेज बदबू फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का डर लोगों के सिर पर मंडरा रहा है. स्थानीय महिलाएं कहती हैं कि रात को तो इस रास्ते से गुजरना संभव ही नहीं, और दिन में भी हर समय डर बना रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाये. बच्चों को स्कूल भेजना भी अब जोखिम भरा काम हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें