Buxar News: चोरों ने की दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी

प्रखंड के केसठ गांव में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की शाम दिनदहाड़े एक घर से जेवर व नकद समेत लाखों की रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित गृह स्वामी मुस्ताक अंसारी विदेश में रहते है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:10 PM
an image

केसठ

. प्रखंड के केसठ गांव में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की शाम दिनदहाड़े एक घर से जेवर व नकद समेत लाखों की रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित गृह स्वामी मुस्ताक अंसारी विदेश में रहते है.घर पर उनकी पत्नी नजमा खातून दो बेटा व एक बेटी के साथ रहती है.नजमा खातून अपनी बेटी के साथ दो मंजिले घर के ऊपर बकरीद त्योहार की तैयारी को लेकर घर की सफाई कर रही थी. उस दौरान बेटा बाहर गया हुआ था. जब बेटा नीचे के रूम में गया तो देखा कि घर में रखा बक्सा और आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. समान जहां तहां बिखरा पड़ा है. जब उसने इसकी जानकारी मां को दी तो मां नीचे आकर देखी तो बक्सा और आलमीरा में रखा गया सारा सोने चांदी का गहना और नगद तीस हजार रखा रुपया गायब है. नजमा खातून ने बताया कि बेटी की शादी के लिए व अपना गहना रखी थी जो लगभग तीन लाख रुपया का था. महिला का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दिया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version