Buxar News: डीडीसी पहुंचे मुंगाव, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
सोमवार को उपविकास आयुक्त आकाश चौधरी डुमरांव प्रखंड के मुंगाव पंचायत पहुंचे
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 23, 2025 5:27 PM
डुमरांव .
सोमवार को उपविकास आयुक्त आकाश चौधरी डुमरांव प्रखंड के मुंगाव पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायत में स्थापित प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई सहित डब्लू पीयू, पंचायत सरकार भवन, पुस्तकालय का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय और जिला समन्वयक को प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई को अन्य पंचायतों के डब्लू पीयू से लिंक कर प्लास्टिक के रिसाइक्लिंग पर जोर दिया और जानकारी ली, साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन को नियमित क्रियाशील बनाने और आरटीपीएस केंद्र संचालन का भी निर्देश दिया, वहीं निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के आवासों पर पहुंचकर उनसे समय से किश्त मिल रहा है अथवा नहीं इसकी भी जानकारी ली, इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव, जिला समन्वयक, पंचायत के मुखिया इंदल सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .