Buxar News: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से की बैठक
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार विनोद सिंह गुंजियाल के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:50 PM
बक्सर
. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार विनोद सिंह गुंजियाल के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने भाग लिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा अंतिम प्रकाशन के उपरांत प्राप्त लंबित पत्रों के निष्पादन, अंतिम प्रकाशन के उपरांत निर्वाचक सूची में से प्रत्येक पैरामीटर यथा महिलाओं को जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम को डिलीट करना आदि अन्य विसंगतियों को दूर करने के संबंध में निर्देशित किया गया.आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच को त्रुटि रहित एवं पूर्ण सुरक्षा में कराने का निर्देश दिया गया. न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यकताओं के पूर्व आकलन करने, सीएपीएफ बलों के आवासन, कार्मिक डाटाबेस के अद्यतीकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .