. रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव की मासिक समीक्षात्मक बैठक डुमरांव में कपिल मुनि द्वार के पास रामजी प्रसाद के आवास पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता रामजी प्रसाद ने तथा संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी तथा आगामी माह के लिए बृहत कार्य योजना तैयार की गयी.
अंत में सर्वसम्मति से दयाशंकर सिंह उर्फ छोटे सिंह को डुमरांव शाखा का उपाध्यक्ष तथा रामजी प्रसाद को डुमरांव शाखा का नगर संयोजक मनोनीत किया गया. अंत में बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि रेलयात्रियों की मूलभूत सुविधाओं की बहाली और रेलवे स्टेशनों का समुचित विकास नहीं होगा तो रेल मंत्रालय को चैन की नींद सोने नहीं दिया जाएगा. जुन माह में गाड़ियों के ठहराव और मूलभूत सुविधाओं की बहाली हेतु डुमरांव स्टेशन पर विशाल धरना दिया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ एस के सैनी ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने अपने पद की जिम्मेवारी को समझे. कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रेलयात्रियों की समस्याओं का समाधान करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है. बैठक में भाग लेने वाले मुख्य लोगों में डां एस के सैनी, कमल चौरसिया, भुवर सिद्दीकी, राम आसरे यादव उर्फ भुवर यादव, मुना मियां सामियाना वाला, नीलु कुमारी, रामबाबू कुशवाहा, छोटे सिंह, विनय सिंह आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है