Buxar News: नमाजियों ने मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

शहर समेत जिले भर में शनिवार को बकरीद का त्योहार अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया. अकीदतमंद अल सुबह मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचकर नमाज अदा किए और मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआएं मांगीं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 7, 2025 9:11 PM
an image

बक्सर

. शहर समेत जिले भर में शनिवार को बकरीद का त्योहार अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया. अकीदतमंद अल सुबह मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचकर नमाज अदा किए और मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआएं मांगीं. नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिले तथा मुबारकवाद दिए. इस मौके पर नगर के मस्जिदों को शिद्दत के साथ सजाया-संवारा गया था. इस दौरान इमाम व मौलाना द्वारा खुतबा देते हुए कुर्बानी के महत्व को बताया गया. मुस्लिम समदाय के लोग नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा किए और घर पहुंचे सगे-संबंधियों व मित्रों का इस्तकबाल किए. गैर मजहबी लोग भी उनके इस त्योहार में शिरकत कर सांप्रादायिक सौहार्द का मिसाल पेश किए.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version